ठूठीबारी में नकली करेंसी तस्करी का पर्दाफाश, पत्रकारिता की आड़ में करता था तस्करी, अब हुआ गिरफ्तार

महराजगंज 

महराजगंज, 12 सितंबर। इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात महराजगंज पुलिस की सतर्कता और जन-जागरूकता अभियान का असर अब साफ दिखने लगा है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की कड़ी निगरानी में चलाए जा रहे अभियानों के तहत नकली करेंसी तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। ठूठीबारी क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सतर्कता से नकली नोटों के साथ एक शातिर तस्कर रामविनोद शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो प्रेस की आड़ में यह घिनौना धंधा कर रहा था।  

पत्रकारिता की आड़ में तस्करी  

गिरफ्तार अभियुक्त रामविनोद शर्मा, जो खुद को एक पत्रकार बताता था और AVN NEWS के नाम से प्रेस कार्ड लेकर चलता था, ने सीमा पर नकली नोटों के जरिये तस्करी की योजना बना रखी थी। वह प्रेस की आड़ में अपनी पहचान छुपाकर तस्करी के धंधे में लिप्त था। उसके पास से "प्रेस उप-संपादक" लिखा हुआ एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट होता है कि किस तरह अपराधी अपने असली चेहरों को छुपाने के लिए समाज में सम्मानित पेशों की आड़ लेते हैं। 

स्थानीय जागरूकता का बड़ा असर

घटना 11 सितंबर की है, जब रामविनोद और एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति ठूठीबारी कस्बे में मथुरा साहनी की दुकान पर सुखी मछली खरीदने के बहाने पहुंचा और दुकानदार को नकली 500 रुपये का नोट देने की कोशिश की। सतर्क दुकानदार और आस-पास के लोगों को नोट पर शक हुआ, और उन्होंने तुरंत मिलकर रामविनोद शर्मा को धर दबोचा। मौके पर मौजूद अन्य लोगों जैसे राजकुमार चौधरी, मोनू श्रीवास्तव और पवन साहनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उसका साथी सुरेंद्र कुमार दुबे उर्फ मनोज कुमार द्विवेदी मौके से फरार हो गया, जो पहले से ही पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

फरार तस्कर का लंबा आपराधिक इतिहास

फरार अभियुक्त सुरेंद्र कुमार दुबे उर्फ मनोज कुमार द्विवेदी एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसका नाम कई संगीन मामलों में दर्ज है, जिनमें फर्जी करेंसी तस्करी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। वह पहले भी नकली नोटों के कारोबार में जेल जा चुका है और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया है।

पुलिस की बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्त रामविनोद शर्मा के पास से बरामद किए गए सामानों में बड़ी मात्रा में नकली और पुरानी बंदशुदा करेंसी शामिल है। पुलिस द्वारा की गई बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:

- 500 रुपये के 10 नकली नोट (कुल 5,000 रुपये)

- 500 रुपये की पुरानी, बंदशुदा 90 नोटें (कुल 45,000 रुपये)

- 1,000 रुपये की 99 पुरानी, बंदशुदा नोटें (कुल 99,000 रुपये)

- 1,000 रुपये का नकली नेपाली नोट

- AVN NEWS का प्रेस पहचान पत्र

- "प्रेस उप-संपादक" लिखा हुआ मोटरसाइकिल (नं. UP56AQ 1619)

सीमा पर तस्करी रोकने की बड़ी सफलता

महराजगंज पुलिस ने सीमा पर तस्करी रोकने के लिए जागरूकता अभियान और सख्त निगरानी की रणनीति अपनाई है, जो अब रंग ला रही है। यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि जब जनता और पुलिस मिलकर काम करें, तो किसी भी अपराध को रोकना संभव है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशानुसार, सीमा पर लगातार सतर्कता बरती जा रही है, और फरार अभियुक्त की तलाश में भी पुलिस का सघन अभियान जारी है।

इस बड़ी कामयाबी ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी क्यों न करें, पुलिस और जागरूक नागरिकों की सक्रियता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देती। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करों में खलबली मच गई है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com